Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026: राजस्थान राशन डीलर नोटिफिकेशन जारी आवेदन यहां से करें

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026 की ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत योग्य योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी हम आपको बता दें कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में राशन डीलर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है प्रत्येक जिले में आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग निर्धारित की गई है इसके विषय में पूरा विवरण हम आपको आज का आर्टिकल में देंगे चले जानते हैं

Ration Dealer Recruitment 2026: overview

Name of the recruitmentRajasthan Ration Dealer Recruitment 2026
Recruitment TypeRation Dealer Selection under Public Distribution System (PDS)
StateRajasthan
designationRation Dealer / Fair Price Shop Operator
Ability 12th pass ( minimum pass)
Application ProcessOffline/Block Level Application
Selection ProcessMerit List (Without Exam)
Notification StatusRelease
Application Start Datedistrict According Different. )
Last date of applicationdistrict according Different
Age LimitMinimum 21 years
Department NameFood and Civil Supplies Department, Government of Rajasthan
official websitefood.raj.nic

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026 Education Qualification

इस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर में RSCIT डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि स्नातक लोगों की आवेदन काफी काम आता है तो ऐसे में सरकार 12वीं पास युवाओं को इस नौकरी में प्राथमिकता दे सकती है आवेदन करने वाला उम्मीदवार इस वार्ड का निवासी होना चाहिए जिस वार्ड सेवा इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026: Age limit

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वालों में द्वारों की न्यूनतम उम्र 21 साल अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई यह वाला की सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाएगी

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026 application fees

राजस्थान राशन डीलर वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई भी एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है वह यहां पर बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026

इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई भी लिखित परीक्षा देनी नहीं होगी बल्कि उम्मीदवार ने जो एप्लीकेशन फॉर्म में अपना विवरण दिया है उसके आधार पर ही उसकी नियुक्ति यहां पर किया जाएगाक्ष

Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2026 Apply process

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यहां पर आपको लेटेस्ट वैकेंसी के ऑप्शन में जाकर राजस्थान राशन डीलरशिप के आसन पर क्लिक करना होगा आपके सामने अप्लाई का बटन आएगा
  • जहां पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे और सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे
  • उसके बाद आप यहां पर ₹100 का एप्लीकेशन फीस का भुगतान करेंगे
  • उसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में अंकित घोषणाओं के संबंध में ₹50 नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर लॉटरी के द्वारा वेरीफाइड घोषणा पत्र अपलोड करनाहोगा
  • उसके बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करेंगे और उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे इस तरीके से आप यहां पर आवेदन करेंगे

impotentce Link

राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि।प्रत्येक जिले के अनुसार अलग-अलग
आधिकारिक अधिसूचनाजयपुरफलोदीश्री गंगानगरभरतपुरझालावाड़डीगकोटपूतली बहरोडजोधपुर प्रथम
आधिकारिक वेबसाइटfood.rajasthan.go

महत्वपूर्ण तिथि

प्रत्येक जिले के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है

Leave a Comment