Gaadi Ke Number Se Malik ka Naam Pata Karen: गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करें

कभी कभी हम ऐसी प्रॉब्लम में फस जाते है जिससे निकलने के रास्ते बहुत ही कम मिलते है ऐसी ही एक प्रॉब्लम है Gaadi Ke Number Se Malik ka Naam Pata Karen किसी अंजान गाड़ी के नम्बर से मालिक का पता लगाना। क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है जब हमे किसी अंजान गाड़ी के मालिक का नाम पता करना पड़ता है जैसे आपके घर के पास बहुत दिनों से कोई गाड़ी पड़ी हो किसी की गाड़ी चोरी हो गई हो और आपको इसके बारे में पता हो या आप गाड़ी कहां है ये जानते हो तो आप गाड़ी को उसके मालिक तक पहुंचाने का काम कर सकतें हो उस Gaadi Ke Number Se Malik ka Naam Pata Karen करके। आज के इस लेख में हम इसी समस्या का समाधान आपको बताएंगे तो लेख को पुरा पढ़ें।

Gaadi Ke Number Se Malik ka Naam Pata Karen: कैसे पता लगाएं

गाड़ी के नम्बर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाने के 3 तरीके है, तीनों में से किसी भी तरीके से आप गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं। इनमें वाहन परिवहन वेबसाइट या इसका एप्लीकेशन या एक Acko App या पुलिस कंप्लेन करके आप आसानी से किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं।

Gaadi Ke Number Se Malik ka Naam Pata Karen ऑनलाइन कैसे चैक करें

सबसे पहले हम Gaadi Ke Number Se Malik ka Naam Pata Karen के लिए भारत सरकार के सड़क और परिवहन मंत्रालय की Vahan Parivahan वेबसाइट से मालिक का पता करना सीखेंगे। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फोलो करने होगें:

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार की सड़क और परिवहन मंत्रालय की Vahan Parivahan वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपके सामने लोगिन करने का ऑप्शन होगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
  • मोबाइल नंबर डालकर आपको नया खाता बनाना होगा। अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें और पासवर्ड बनाएं।
  • अब आपके सामने गाड़ी की नंबर प्लेट वाला सैक्शन खुल जाएगा। आप जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहते हैं उसका नंबर प्लेट वाला नंबर डालें।
  • फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालें और Vahan Search विकल्प को चुने, अब आपके सामने वाहन की सारी डिटेल आ जाएगी जैसे मालिक का नाम, RC, इंश्योरेंस, प्रदूषण कार्ड आदि की जानकारी शामिल होगी।

Acko App के माध्यम से गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम पता करें

  • Acko App के माध्यम से गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए अपने मोबाइल में Acko App Download करें।
  • अब ऐप को इंस्टॉल करें और ओपन करें फिर अपना मोबाइल नंबर डालिए और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें।
  • अब आपके सामने ऐप ओपन हो जाएगा वहां पर ” Do More With Acko” के सैक्शन में जाए और “RTO Info” में जाएं।
  • अब आपके सामने गाड़ी के नंबर प्लेट का सैक्शन खुल जाएगा वहां पर आप जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहते हैं उस नंबर प्लेट का नंबर डालें।
  • आपके नम्बर प्लेट का नंबर डालते ही आपके सामने गाड़ी की सारी जानकारी सामने आ जाएगी गाड़ी के मालिक के नाम के सहित।

SMS द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाएं

  • SMS द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाने के लिए अपने मोबाइल से आपको एक मेसेज करना होगा।
  • अपने फोन का मैसेज ऐप ओपन करें और उसमें VAHAN<space><गाड़ी की नम्बर प्लेट> ।
  • Ex:– VAHAN RJ09SS1111
  • अब यह मैसेज आपको 7738299899 इन नंबरों पर भेज देना है।
  • मैसेज भेजने के बाद भेजने के बाद कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम आरटीओ डिटेल, आरसी, इंश्योरेंस, प्रदूषण कार्ड आदि की जानकारी होगी।

पुलिस स्टेशन से भी निकाल सकते हैं नाम 

उपरोक्त तरीकों के अलावा भी आप पुलिस स्टेशन से भी निकाल सकते है गाड़ी की जानकारी। पुलिस को वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान करें और वे आपको मालिक का नाम बता सकते हैं। वाहन के बीमा कंपनी से संपर्क करें। बीमा कंपनी को वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान करें और वे आपको मालिक का नाम बता सकते हैं।

मेरा नाम पिंटू धाखड हैं। में पिछले कई वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। मैं इस वेबसाईट पर सरकारी नौकरी, योजना, बिजनेस आइडिया आदि के बारें में आर्टिकल प्रकाशित करता हूँ।