Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु भर्ती के 3500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती का 3500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है, परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होगी | आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि जानने के लिए नीचे पढ़े पुरी जानकारी।

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय वायु सेना ने 2 जनवरी 2024 को अग्निवीर भर्ती की समय सूचना जारी कर दी है| जो अभ्यर्थी इच्छुक हो वो इसका आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है जिसका डायरेक्ट लिक निचे दिया गया है | 3500 पदों पर आवेदन 17 जनवरी 2024 से शुरू होंगे आइये जानते है आवेदन करने की अंतिम तिथि-

भर्ती प्राधिकृतिभारतीय वायु सेना
पद का नामअग्निवीर वायु भर्ती
कुल रिक्तियाँ3500
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
विज्ञप्ति जारी दिनांक2 जनवरी 2024
आवेदन प्रारंभ17 जनवरी 2024
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा जाँच
परीक्षा तिथि17 मार्च 2024
Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु भर्ती के 3500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: आवेदन तिथि

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 17 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते है |

सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023: अंतिम तिथि

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 दी गई थी।

परीक्षा तिथि

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित है।

Latest notification

2024 में भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:

  1. भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर Latest notification को चुनें।
  3. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  4. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती वाला PDF आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. PDF पर जाएं
  6. अभ्यर्थी अब अपनी परीक्षा तिथि, आवेदन तिथि, अंतिम दिनाँक को देख सकते हैं।

रिक्त पद

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 के 3500 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

योग्यता

विज्ञान विषय के लिए:

  • इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी गणित, भौतिकी, और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12 वीं में पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए, जिसमें समग्र में कम से कम 50% अंक हों और अंग्रेजी में 50% अंक हों।

अन्यथा

  • एक सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा किया हो, जिसमें समग्र में 50% अंक हों और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक हों |

अन्यथा

  • राज्य शिक्षा बोर्ड/परिषदों से दो वर्षीय व्यावासायिक कोर्स पूरा करना, जिसमें गैर-व्यावासायिक विषय जैसे भौतिकी और गणित हों, व्यावासायिक कोर्स में समग्र में 50% अंक हों और व्यावासायिक कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक हों

विज्ञान विषयों के अलावा:

  • किसी भी विषय में इंटरमीडिएट राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया हो| समग्र में कम से कम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए।
  • कोई भी विषय चयन करने वाले शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय व्यावासायिक कोर्स पास करना, जो COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध है, उसमें समग्र में कम से कम 50% अंक और व्यावासायिक कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए या व्यावासायिक कोर्स में अंग्रेजी एक विषय नहीं है तो इंटरमीडिएट / मैट्रिक्यूलेशन में।

चयन प्रक्रिया

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 की लिखित परीक्षा होगी उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा फिर चिकित्सा जाँच होगी |

  1. लिखित परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. चिकित्सा जाँच

आवेदन शुल्क

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा की आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी अनुसार निम्न है –
सभी केटेगरी = 550/-

सैलरी

अग्निवीर वायु भर्ती में वेतन 30 हजार से 40 हजार तक होता है

  • पहले साल = 30,000/- प्रति माह
  • दूसरे साल = 33,000/- प्रति माह
  • तीसरे साल = 36,000/- प्रति माह
  • चौथे साल = 40,000/- प्रति माह

अग्निवीर वायु सेना से सेवानिवृत होते समय 11.17 लाख का एग्जिट पैकेज दिया जायेगा |

Official Notification PDF Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024

FAQ

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती सैलरी?
20,000 – 80,000 प्रति माह

अग्निवीर वायु में आयु सीमा?
o न्यूनतम 17
o अधिकतम 21

IAF अग्निवीर वायु 2024 पोस्ट?
3500

IAF Agniveer Recruitment 2024 Exam PDF?
CLICK HERE

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Last date?
6 फरवरी 2024

Indian Air Force ऑफिशल वेबसाईट?
https://agnipathvayu.cdac.in/AV/

Agniveer Recruitment 2024 Exam Date?
17 मार्च 2024

यह भी पढ़ें-

Ayushman Card Download|आयुष्मान कार्ड बनाओ और *5 लाख* तक का मुफ्त इलाज का फायदा उठाओ|Apply Online Latest