NCERT Audio Books : अब चलते-फिरते हो सकेगी पढ़ाई , प्राइमरी कक्षा से 12वीं तक सभी के लिए Audio Book जारी

NCERT Audio Books : अब चलते-फिरते हो सकेगी पढ़ाई , प्राइमरी कक्षा से 12वीं तक सभी के लिए Audio Book जारी – सरकार द्वारा बच्चो की अच्छी पढ़ाई हो इसके लिए समय – समय पर सरकार के द्वारा नए – नए तरीके निकालें जाते है । अभी सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक NCERT Audio Books ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए है।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की किताबें अब छात्रों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई है । जो छात्र ऑडियो के माध्यम से एनसीईआरटी को पढ़ना चाहते है उनके लिए अब वो एनसीईआरटी को Audio Format में सुनकर पढ़ सकते है।

NCERT Audio Books
NCERT Audio Books

बदलते समय के साथ-साथ पढ़ाई करने तरीका भी बदल गया है । NCERT Audio Books के माध्यम से विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं । इसके साथ ही दृष्टिहीन विद्यार्थियों को भी NCERT Audio Books का फायदा मिलेगा ।

Google Assistant के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं NCERT Audio Books 2024

छात्र इन ऑडियोबुक को Google Assistant के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं । ऑडियोबुक सुनने के लिए इन चरणों का पालन करना होगा-

Step 1 : अपने स्मार्टफोन में ‘ओके गूगल’ बोलकर या वॉयस असिस्टेंट विकल्प दबाकर Google Assistant खोलें ।

Step 2 : वॉइस असिस्टेंट के सक्रिय होने के बाद ‘Talk to NCERT’ बोलें ।

Step 3 : Google Assistant आपसे आपकी कक्षा, अध्याय, इकाइयों और उस बारे में पूछेगा जो आप सुनना चाहते हैं ।

Step 4 : आपको अपना पसंदीदा विकल्प बोलना होगा और ऑडियो-बुक बजना शुरू हो जाएगी ।

NCERT Audio Books ऐसे देखें

NCERT Audio Books आप अपने कक्षा के अकॉर्डिंग एक्सेस कर सकते है । NCERT Audio Books 2024 को एक्सेस करने के लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो करें –

Step 1 : सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

Step 2 : उसके बाद आपको Class, Subject और Language का चयन करना होगा ।

Step 3 : इसके बाद आपके सामने Chapter वाइज Audio Book आ जाएगी ।

Step 4 : आप NCERT Audio Books को डाउनलोड भी कर सकते है ।

NCERT Audio Books Check

कक्षा 1 से 12वीं तक NCERT Audio Books डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

सारांश

इस आर्टिकल के अंदर हमने NCERT की Audio Books कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। NCERT Audio Books 2024 के माध्यम से आप अपने अकॉर्डिंग सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं ।

Hello, I am Bhupendra Jangid. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.