RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024: पाठयक्रम, आवेदन तिथी, अंतिम तिथि, वेतन, आयु सीमा, चयन प्रकिया

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024: राजस्थान RPSC लोक सेवा आयोग ने 9 पदों पर विधि रचनाकार भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है, जिसकी आवेदन करने की तिथि 5 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 तक है और इसका पाठयक्रम, आवेदन तिथी, अंतिम तिथि, वेतन, आयु सीमा, चयन प्रकिया सहित सभी जानकारियां नीचे दी गई है पढ़ें –

परीक्षा का नामविधि रचनाकार
आवेदन शुरु5 जनवरी 2024
अंतिम तिथि4 फरवरी 2024
रिक्तियों की कुल संख्या9
परीक्षा की तारीखजल्द घोषित की जाएगी
सैलरी34800*
आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि रचनाकर भर्ती के लिए 9 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है, आवेदन कर्ता 5/01/2024 से 4/02/2024 तक आवेदन कर सकते है | विधि रचनाकार भर्ती RPSC द्वारा आयोजित की गयी है इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते है और ऑफिसियल वेबसाइट से भी आवेदान कर सकते है | RPSC ने “RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024” जिसे विधि रचनाकार भर्ती भी कहा जाता है इसकी 9 पदों पर जनवरी 2024 में भर्ती जारी की है जिसकी परीक्षा तिथि अभी घोसित नहीं है |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजस्थान विधि रचनाकार अधिसूचना – 1 जनवरी 2024
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने की तिथि – 5 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 4 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख – 4 फरवरी 2024
परीक्षा तिथी – जल्द घोषित की जाएगी

फॉर्म कब भरें जाएंगे?

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 के आवेदन 5 जनवरी 2024 से शुरु है।

अंतिम तिथि

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 के आवदेन शूरू होने के बाद अभ्यर्थी को अप्लाई करने करने के लिए 1 माह का समय समय दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2024 है |

योग्यता

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 के लिए फ़ॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त संस्था से पुरानी स्कीम के अनुसार LLB का 2 साल का कोर्स अन्यथा नयी स्कीम के अनुसार LLB का 3 साल का कोर्स किया होना अनिवार्य है। B.A. में हिंदी/अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है, साथ ही देवनागरी हिंदी लिपि में लिखावट और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए |

  • LLB 2/3 YEAR DIPLOMA
  • B.A. in HINDI/ENGLISH
  • Devnagri & Rajasthani Culture information

आयु

विधि रचनाकार भर्ती के 9 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है जिसके लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

विधि रचनाकार रिक्त पद

विधि रचनाकार पदों की रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है:

  • GEN (सामान्य): 3 पद
  • OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग): 2 पद
  • EWS (आर्थिक रूप से कमजोर): 1 पद
  • SC (अनुसूचित जाति): 2 पद
  • ST (अनुसूचित जनजाति): 1 पद

कुल पद संख्या: 9 पद

चयन प्रकिया

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 में तीन चरणों में चयन प्रकिया होती है

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. चिकित्सा जांच

पाठक्रम

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 का पाठक्रम निम्न प्रकार है –
विधि रचनाकार भर्ती परीक्षा में 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे | जिसका सिलेबस अभी घोसित नहीं है|

सैलरी

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 के पोस्ट की सैलरी 9300* से 34800* तक हो सकती हैं। इसका लेवल 11 है|

  • RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Pay Grade – 4200

फीस

General= 600/-
SC/ST/OBC = 400/-

राजस्थान RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए इस क्रम को फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं|
  2. रिक्रूटमेंट विज्ञापन पर क्लिक करें |
  3. RPSC विधि रचनाकार भर्ती का सीधा भर्ती पोर्टल पर क्लिक करें।
  4. आवेदन करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी दें, जिसमें एक वैध ईमेल पता और मोबाइल नंबर शामिल हो।
  5. विवरण पूरा करें: अपनी शैक्षिक जानकारी भरें।
  6. दस्तावेज़ अपलोड: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क भरें: अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  8. आवेदन पत्र डाउनलोड करें: RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटेड कॉपी रखें।

FAQ

विधि रचनाकार भर्ती सैलरी?
9300 – 34800 प्रति माह

RPSC विधि रचनाकार भर्ती आयु सीमा?
• न्यूनतम 21
• अधिकतम 40

Vidhi Rachnakar भर्ती परीक्षा 2024 पोस्ट?
9

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 आवेदन अंतिम तिथि?
4 फरवरी 2024

राजस्थान RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 ऑफिशल वेबसाईट?
https://rpsc.rajasthan.gov.in/news

विधि रचनाकार भर्ती परीक्षा 2024 परीक्षा तिथी?
जल्द घोषित की जाएगी

यह भी पढ़े –

Animal Attendant Recruitment 2024: जानिए कब भरें जाएंगे फॉर्म