SSC CPO SI Recruitment 2024: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन –

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 4 मार्च, 2024 को SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 4187 पदों के लिए जारी किया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 4 मार्च, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की सारी जानकारी नीचे दी गई है, यहां उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, शुल्क, आयु सीमा, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हैं आदि की सारी जानकारी नीचे दी गई है, आवेदको से अनुरोध है की वो लेख पूरा पढें!

SSC CPO SI Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSub-Inspector (SI)
Advt No.SSC CPO Examination 2024
Total Posts4187
Salary/ Pay ScaleRs. 35400-112400/- (Level-6)
Job LocationAll India
Start Form Date4 March 2024
Last Date to Apply28 March 2024
Mode of ApplyOnline
CategorySSC CPO Recruitment 2024
Official Websitessc.gov.in

SSC CPO SI Recruitment 2024 Notification Details

एसएससी ने सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन 4187 पदो के लिए जारी किया है। रिक्त पदों का विवरण नीचे दिया गया है। नोटिफिकेशन 4 मार्च 2024 को जारी हो चुका है, नोटिफिकेशन का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। और ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी हैं, जिनकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 है। इसके बाद 29 मार्च 2024 तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है और आवेदन में संशोधन 30 मार्च से 31 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। SSC CPO SI Recruitment 2024 का नोटीफिकेशन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया और अन्य सारी जानकारी नीचे दी गई है।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Important dates

EventDate
Release Date4 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Apply Start4 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Last Date to Apply28 March 2024
SSC CPO 2024 Fee Payment Last Date29 March 2024
SSC CPO 2024 Form Correction30 to 31 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 CBE Exam Date9, 10, and 13 May 2024

2024SSC CPO SI Recruitment 2024 Vacancy details

पद नामरिक्त पद
सब-इंस्पेक्टर (कांस्टेबुलरी) दिल्ली पुलिस (पुरुष)125
सब-इंस्पेक्टर (कांस्टेबुलरी) दिल्ली पुलिस (महिला)61
बीएसएफ (पुरुष)847
बीएसएफ (महिला)45
सीआईएसएफ (पुरुष)1437
सीआईएसएफ (महिला)160
सीआरपीएफ (पुरुष)1113
सीआरपीएफ (महिला)59
आईटीबीपी (पुरुष)237
आईटीबीपी (महिला)41
एसएसबी (पुरुष)59
एसएसबी (महिला)3

SSC CPO SI Recruitment 2024 Application Fees

SSC CPO SI भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग है। सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन करना निशुल्क है। आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Age Limit

एसएससी ने सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए 2024 में आयु सीमा की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष है और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को की जाएगी। इसके अलावा, निर्धारित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Education qualification

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की शर्तें निम्नलिखित हैं। दिल्ली पुलिस एसआई पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो।

  • दिल्ली SI: किसी भी क्षेत्र में स्नातक डिग्री और ड्राइविंग लाइसेंस।
  • अन्य पदों के लिए: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी सीपीओ SI भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल है जो निम्न है:

  • Tier-I CBT Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Tier-II CBT Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC CPO SI Recruitment 2024 Exam Details:

Paper-1st

विषयप्रश्न संख्याअधिकतम अंकसमय
अंग्रेजी भाषा और समझ2002002 घंटे

SSC CPO SI Recruitment 2024 Physical Endurance Test (PET)

पुरुष उम्मीदवार:

  • 100 मीटर दौड़ में 16 सेकंड
  • 1.6 किलोमीटर दौड़ में 6.5 मिनट
  • लॉन्ग जंप: 3.65 मीटर, 3 अवसरों में
  • हाई जंप: 1.2 मीटर, 3 अवसरों में
  • शॉट पुट (16 पाउंड): 4.5 मीटर, 3 अवसरों में

महिला उम्मीदवार:

  • 100 मीटर दौड़ में 18 सेकंड
  • 800 मीटर दौड़ में 4 मिनट
  • लॉन्ग जंप: 2.7 मीटर, 3 अवसरों में
  • हाई जंप: 0.9 मीटर, 3 अवसरों में

SSC CPO SI Recruitment 2024 Physical Standard Test

CategoryHeightChest
UnexpandedExpanded
ST (Male)162.5 cm77 cm82 cm
For Other (Male)170 cm80 cm85 cm
ST (Female)157 cm
For Other (Female)154 cm

SSC CPO SI Recruitment 2024 Pay Scale

  • Sub-Inspector (GD) in CAPFs: The post carries pay scale of Level-6 (Rs.35,400-Rs.1,12,400/-) and is classified as Group ‘B’ (Non-Gazetted), Non-Ministerial.
  • Sub-Inspector (Executive) – (Male/Female) in Delhi Police: The post carries pay scale of Level-6 (Rs.35,400-Rs.1,12,400/-) and is classified as Group ‘C’ by Delhi Police.

SSC CPO SI Recruitment 2024 Required documents

SSC CPO SI भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास आवेदन करने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Application Process

SSC CPO SI भर्ती 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा जो SSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन की पुरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है:

  • सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा वहां पर ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा, होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको भर्ती का चयन करने के लिए SSC CPO SI Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद SSC CPO SI Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाऊनलोड करके ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को Apply Online पर क्लिक करना है और आवेदन के लिए आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही और ध्यानपुर्वक भरनी है।
  • अब आपको अपने सारे आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं। सारे डॉक्यूमेंट्स ओरिजनल होने चाहिए।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। भूगतान ऑनलाइन होगा।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

SSC CPO SI Recruitment 2024 Important Links

SSC CPO SI Recruitment 2024 Online Form Start04 March 2024
SSC CPO SI Recruitment 2024 Application Form Last Date28 March 2024
Apply OnlineClick Here 
Notification PDFClick Here 
Official WebsiteClick Here

SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक है?

SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से 28 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।

SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकतें हैं?

SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।

मेरा नाम पिंटू धाखड हैं। में पिछले कई वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। मैं इस वेबसाईट पर सरकारी नौकरी, योजना, बिजनेस आइडिया आदि के बारें में आर्टिकल प्रकाशित करता हूँ।