After 10th Streams Selection Tips : 10वीं के बाद में कौनसा लेना है स्ट्रीम , समझ नहीं पा रहे हैं ? तो फॉलो करें ये टिप्स, जानें बेस्ट करियर ऑप्शन

बहुत से स्टूडेंट इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा दे चुके हैं । अब सभी स्टूडेंट 11वीं में प्रवेश से पहले यह जानना चाहते हैं की दसवीं के बाद में कौनसा अच्छा स्ट्रीम चुने जिससे आगे भविष्य में कैरियर बन सकता है । इन सभी के लिए हमने नीचे कुछ टिप्स प्रोवाइड करवाए है उन सभी टिप्स को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी अपने अच्छे सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं जिससे कि वह भविष्य में अच्छा ग्रोथ कर सकें ।

10वीं की परीक्षा पास करने के बाद में बहुत सारे अभ्यर्थियों का मन में एक सवाल होता है कि अब उनको कौन सा स्टीम चुनना चाहिए उनके मन में आता है कि कॉमर्स पढ़ें, आर्ट्स लें या साइंस चुनें? साइंस स्ट्रीम चुने भी तो मैथ्स से या बायोलॉजी से? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ टिप्स इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाए हैं इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए आप स्ट्रीम को चुन सकते हैं ।

After 10th Streams Selection Tips
After 10th Streams Selection Tips

आप सभी को बता दे की 10वीं तक सभी छात्रों को बेसिक सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है उन सभी सब्जेक्ट को पढ़ना आवश्यक होता है बेसिक नॉलेज लेने के बाद में दसवीं पास करने के पश्चात अभ्यर्थियों को अपने रुचि के अनुसार स्ट्रीम चुन सकते हैं । सही समय पर सही स्ट्रीम चुनने के लिए नीचे बताए टिप्स को फॉलो करें ।

करियर ऑप्शन समझें

छात्रों को स्ट्रीम चुनने के लिए सबसे पहले करियर ऑप्शन पर ध्यान देना चाहिए । आप जो सब्जेक्ट चुनने जा रहे हैं उस फील्ड में करियर ग्रोथ है या नहीं, मार्केट में उस फील्ड के जॉब हैं या नहीं इन बातों का ध्यान जरूर रखें । इसके लिए एक्सपर्ट्स से गाइडेंस जरूर प्राप्त करें । आप सभी करियर ऑप्शन सलेक्ट करने से पहले जान ले कि किस स्ट्रीम में कितना कंपिटेशन है , कितनी भर्तियां आती है , आप क्या बनना चाहते है आदि बातों को ध्यान में रखकर आप स्ट्रीम को चुन सकते है ।

अपनी क्षमता पर ध्यान दें

कई बार छात्र अपनी क्षमताओं को समझने में भूल कर बैठते हैं । दोस्त कौन सा सब्जेक्ट चुन रहा है या परिवार के लोग जो करने को कहते हैं वही विषय चुन लेते हैं । इसके लिए सबसे जरूरी है आप अपनी क्षमता को खुद समझें । अगर ये भी समझ नहीं आता तो बोर्ड रिजल्ट में सबसे ज्यादा मार्क्स जिस विषय में आया है उस सब्जेक्ट को ही चुनें और ये भी जरूरी नहीं है की आपके बोर्ड में ज्यादा नंबर आए है वो ही आप सब्जेक्ट ले , आप अपनी पसंदीदा सब्जेक्ट सुने जिससे आगे आपको कोई दिक्कत न हो ।

टीचर्स से मदद लें

11वीं में दाखिला लेने से पहले छात्रों को सलाह दी जाती है कि बेस्ट करियर चुनने के लिए अपने सबसे करीबी टीचर की मदद लें । आपको पढ़ाने वाले टीचर आपकी क्षमता को जानते हैं । उनसे आप सलाह ले सकते है , डिसीजन आप स्वयं ले , किसी के प्रेशर में आकर आपको अपना करियर ऑप्शन नहीं चुनना चाहिए।

बिना प्रेशर स्ट्रीम चुने

आपको बता दे कि कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिनके ऊपर परिवार, रिश्तेदारों इत्यादियों का प्रेशर होता है कि आप ये सब्जेक्ट लो पहली बात तो ये प्रेशर गलत है । आपको किसी के प्रेशर में आकर स्ट्रीम को नही चुनना चाहिए जिससे भविष्य में आपको कोई दिक्कत न हो । क्योंकि यदि आप स्ट्रीम को चुनने के बाद भी आप उसमे अच्छा न कर पाए तो आप अपना करियर नही बना पाएंगे इसलिए अपने क्षमता के अकॉर्डिंग और अपने पसंदीदा सब्जेक्ट को ही चुने ।

बजट का ध्यान रखें

10वीं के बाद छात्रों को स्ट्रीम चुनने से पहले पारिवारिक बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है । क्योंकि बजट किसी भी स्ट्रीम को सलेक्ट करने में काफी महत्व रखता है इसलिए किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले आपको अपने परिवार का बजट भी देख लेना चाहिएं । जो कोर्स करने जा रहे हैं आपके पैरेंट्स उस कोर्स के लिए फीस देने में सक्षम हैं या नहीं यह जान लें । इसके लिए बेझिझक अपने पैरेंट्स से बात करें । आप उनको बताएं कि इस कोर्स को करूंगा तो इतना खर्च आएगा , यदि वो अप्रोच कर पाते है तो आप उस स्ट्रीम को चुन सकते है ।

सारांश

बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे है जो इस साल 10वीं की परीक्षा दी है और अब वे 11वीं कक्षा में जाने वाले हैं तो इससे पहले वह जानना चाहते हैं कि कौनसी स्ट्रीम को चुनना है। स्ट्रीम को चुनने के लिए आपको विभिन्न बातों को ध्यान में रखना होता है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है , यदि आपको यह आर्टिकल सही लगा हो तो आपको इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को शेयर कर देना चाहिए। भविष्य में ऐसे ही पोस्ट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है वहां पर आपको सभी जानकारी सबसे पहले दी जाएगी ।

Hello, I am Bhupendra Jangid. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

4 thoughts on “After 10th Streams Selection Tips : 10वीं के बाद में कौनसा लेना है स्ट्रीम , समझ नहीं पा रहे हैं ? तो फॉलो करें ये टिप्स, जानें बेस्ट करियर ऑप्शन”

  1. What’s the commerce is the best subject for maths students, because I have an interested in Maths.

    Reply

Leave a comment