Find My Device Network : गूगल लाया बड़े काम का फीचर , अब चोर फोन को स्विच ऑफ करके भी नही बच पाएगा , आप मोबाइल को ट्रैक कर पाएंगे

Google ने अपग्रेड Find My Device नेटवर्क को रोलआउट कर दिया है । यह नई कैपिबिलिटी के साथ आया, जिसके बाद ऑफलाइन या स्विच ऑफ फोन को भी आसानी से सर्च किया जा सकेगा । अभी इस फीचर को अमेरिकी और कनाडा में जारी किया है और जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में पेश किया जाएगा ।

Find My Device का Crowdsourced Network पर काम करता है । यह नेटवर्क गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन को खोजने में मदद करेगा ।Google का Find My Device ठीक Apple के Find My Network की तरह है । यह अपग्रेडेड Find My Device Android 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा ।

Find My Device Network
Find My Device Network

स्विच ऑफ फोन की भी मिलेगी लोकेशन

आप सभी को बता दे की गूगल का यह नया फाइंड माय डिवाइस यदि आपका चोर कोई भी मोबाइल चुरा कर ले जाता है और इसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेता है । उसके बाद में भी find my device काम करेगा । इसलिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और यह सोचा नहीं है कि यदि आपका कोई मोबाइल चोरी हो जाता है और वह चोर स्विच ऑफ करेगा तो इसके बाद में मोबाइल नहीं मिलेगा , क्योंकि अब गूगल के द्वारा एक धांसू अपडेट लाकर फाइंड माय डिवाइस के लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च किया गया है जिसके तहत आप मोबाइल का लोकेशन स्विच ऑफ मोबाइल होने के बाद में भी चेक कर पाएंगे।

गूगल ने Find My Device फीचर को अपग्रेड करके एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। अब गूगल का यह फीचर ऑफलाइन यानी बिना नेटवर्क के भी काम करेगा। साथ ही, यूजर्स के फोन की बैटरी डेड होने के बाद भी डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है। इसकी वजह से फोन चोरी होने या फिर फोन गुम होने की टेंशन पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

अपग्रेड Find My Device नेटवर्क से मिलेगा फायदा

अपग्रेड Find My Device नेटवर्क से फोन चोरी होने या फिर फोन गुम होने की टेंशन पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

यदि कोई भी चोर आपके मोबाइल को चोरी करने के बाद उसका नेटवर्क बंद कर लेता है या फिर फोन को स्विच ऑफ कर लेता है तो इसके बाद में भी आप अपग्रेड फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क से आपका फोन को ट्रैक कर पाएंगे ।

Conclusion

आप सभी को बता दे कि अभी तक जो गूगल का फाइंड माय डिवाइस था वह केवल नेटवर्क के ऊपर काम करता था यदि आपका मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट है तो ही फाइंड माय डिवाइस काम करता था ।  यदि कोई चोर चोरी करके फोन को स्विच ऑफ कर लेता था तो आप मोबाइल को ट्रैक नहीं कर पाते थे । लेकिन अब गूगल के द्वारा एक लेटेस्ट वर्जन जारी किया जाएगा जिसके अंतर्गत आपका मोबाइल यदि कोई चोरी करके ले गया है और वह मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेता है तो इसके बाद में भी आप मोबाइल को ट्रैक कर पाएंगे ।

Hello, I am Bhupendra Jangid. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

4 thoughts on “Find My Device Network : गूगल लाया बड़े काम का फीचर , अब चोर फोन को स्विच ऑफ करके भी नही बच पाएगा , आप मोबाइल को ट्रैक कर पाएंगे”

Leave a comment