AI JOBS : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली जॉब करके कितना पैसा मिल सकता है यहां से जाने

AI JOBS : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली जॉब करके कितना पैसा मिल सकता है यहां से जाने – वर्तमान समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जॉब्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रहीं है । यदि आप भी AI JOBS में इंटरसेटेड हो तो जानना चाहते है कि इस फील्ड में जॉब करेंगे तो कितनी सैलरी मिल सकती है तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा रहे है। 

AI JOBS
AI JOBS

Artificial Intelligence यानि AI की मांग पिछले कुछ सालों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । विभिन्न टेक ज्ञानियों का माने तो आने वाले समय में AI क्षेत्र बहुत ही आगे बढ़ने वाला है । यदि आप भी Artificial Intelligence में इंटरसेट रखते है तो आपको भी AI से रिलेटेड ट्रेनिंग ले लेनी है , जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा जॉब मिल सके ।

भारत में बढ़ रहा AI क्षेत्र

भारत में भी पिछले सालों में AI क्षेत्र काफी आगे बढ़ा है और आने वाले समय में और भी आगे बढ़ेगा । भारत के अंदर लोग AI के बारे में जानना चाहते है और इसके लिए सरकार विभिन्न कंपनियों को इसके बारे में बताकर भारत केस लोकल लोगो को जुड़वाकर धीरे – धीरे डिजिटली कैसे काम करवाए इस पर जोर दे रही है। हाल ही में भारत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स हाल ही में भारत के दौरे पर आए थे, और उन्होंने इस दौरान ऐलान किया कि उनकी कंपनी भारत के लाखों लोगों को एआई ट्रेनिंग देगी और भारत भविष्य में एआई टेक्नोलॉजी का हब बनेगा ।

विभिन्न लोग AI के बारे में जानना तो चाहते ही है इसके साथ ही यह भी जानने को उत्सुक है कि यदि हम AI का कोई कोर्स करके जॉब पर लगे तो कितनी सैलरी मिलेगी । आइए, आपको आज इस विषय में डिटेल्स में समझाते है।

एआई जॉब्स करने वालों की सैलरी

एआई जॉब्स करने वालों की सैलरी की बात करे तो आपको बता दे कि इस फील्ड के जॉब करने वालो की सैलरी दूसरी फील्ड से काफी ज्यादा होती है । हाल ही में प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म यानि AON द्वारा एक रिपोर्ट जारी हुई है उसमे AI Jobs & Salary के बारे में डाटा उपलब्ध करवाया गया है वहां से पता चलता है कि  AI Jobs के अंदर सैलरी काफी अधिक है। नीचे हमने एआई के अलग – अलग फील्ड की सैलरी के बारे में बताया है।

  • आईटी सर्विस देने वाली कंपनियों में 0-5 साल अनुभव वाले AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) या ML (मशीन लर्निंग्स) कर्मचारियों को औसतन 14 से 18 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलता है । इस तरह से उनकी मंथली सैलरी करीब 1-1.50 लाख रुपये तक हो सकती है ।
  • GCC की फील्ड में एआई और एमएल कर्मचारियों को औसतन 16-20 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिलता है ।
  • प्रॉडक्ट कंपनियों में एआई और एमएल फील्ड के कर्मचारियों को औसतन 22 से 26 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिलता है ।
  • इसके अलावा एआई और एमएल के क्षेत्र में जिन कर्मचारियों को 10-15 साल का अनुभव है, उन्हें औसतन 44-96 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिल सकता है ।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको AI JOBS के बारे में क्विक और शॉर्ट तरीके से बताया है कि आने वाले समय में AI JOBS की मांग और भी बढ़ जाएगी । इसके अलावा AI के विभिन्न क्षेत्रों में सैलरी क्या मिलती है इसके बारे में भी बताया है।

Hello, I am Bhupendra Jangid. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

6 thoughts on “AI JOBS : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली जॉब करके कितना पैसा मिल सकता है यहां से जाने”

Leave a comment