NCERT New Books : इस साल नहीं चलेगी पुरानी किताबें , NCERT ने बदल दिया इन कक्षाओं का कोर्स

अबकी बार सभी अभिभावकों को बच्चों को बढ़ाने के लिए जेब ढीली करनी ही पड़ेगी क्योंकि एनसीईआरटी की विभिन्न क्लास की बुक्स परिवर्तित हो चुकी है । इसीलिए अबकी बार आप पुरानी किताबें खरीद करके अपने बच्चों के लिए उपयोग में नहीं करवा सकते हैं  , अबकी बार आपको एनसीईआरटी की नई किताबें लानी ही पड़ेगी।

एनसीईआरटी ने कक्षा 3 और कक्षा 6 का सिलेबस बदलने का फैसला किया है । नया सिलेबस एक अप्रैल से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र 204-25 से लागू होगा । नए सत्र केंद्र कक्षा 3 और कक्षा 6 के अंदर प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को अबकी बार एनसीईआरटी की नई बुक्स खरीदनी होगी ।

Check Now :NCERT Audio Books : अब चलते-फिरते हो सकेगी पढ़ाई , प्राइमरी कक्षा से 12वीं तक सभी के लिए Audio Book जारी

NCERT New Books
NCERT New Books

एनसीईआरटी की ओर से कक्षा तीसरी और कक्षा छठी के अंदर इसलिए बदलाव किया गया है ताकि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जो भी आने वाले टॉपिक को जोड़ा जाए और बच्चों को शुरुआती ज्ञान अच्छे से मिले ।

एनसीआरटी ने इसलिए किताबें बदली

एनसीईआरटी की ओर से कहा गया था कि किताबें बदलने की वजह यह बताई गई कि कक्षा 3 तैयारी की शुरुआत का प्रतीक है तो वहीं कक्षा 6 मध्य चरण की शुरुआत का प्रतीक है, इसलिए सुधार की आवश्यकता को देखते हुए बदलाव का फैसला किया गया है।

आप सभी को बता दे कि इस साल एनसीईआरटी की ओर से केवल कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए ही एनसीईआरटी के द्वारा कोर्स बदला गया है । इसके अलावा जो भी कक्षा है उनके कोर्स के अंदर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है अर्थात बच्चे फ्रेंड्स के पास से भी पुरानी एनसीईआरटी लेकर के प्रयोग में ले सकते हैं । लेकिन कक्षा तीसरी और कक्षा छठी के लिए सभी बच्चों को नई किताबें लानी होगी ।

इस दिन तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी नई किताबे

आप सभी को बता दे की कक्षा 3 और 6 की नई किताबें थोड़ी इस साल लेट मिलेगी। अबकी बार कक्षा 3 और कक्षा 6 की किताबों में ही परिवर्तन किया गया है , इसके अलावा सभी कक्षा की किताबें पहले वाली हो रहेगी । कक्षा 1, 2, 7, 8, 10 और 12 की किताबें सभी दुकानों पर भिजवा दी गई है और उनका वितरण भी शुरू हो गया है आप जाकर के ले सकते हैं। कक्षा 3, 4, 5, 9 और 11 की किताबें इस महीने तक बाजार में उपलब्ध होंगी, जबकि कक्षा 6 की किताबें मई में उपलब्ध होंगी।

Hello, I am Bhupendra Jangid. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

6 thoughts on “NCERT New Books : इस साल नहीं चलेगी पुरानी किताबें , NCERT ने बदल दिया इन कक्षाओं का कोर्स”

    • Natraj book depot🙏 3rd or 6th class ki book kab tak mil sakegi , or aage kon kon se change hona hai,
      book Available ka aasan tareeka 🙏🙏

      Reply
  1. Open loot machi hai private schools aur hospitals me ispar kisi politicians ka koi reaction nahi hai.

    Reply

Leave a comment