Rajasthan Opinion Poll 2023 : राजस्थान में इस बार इस पार्टी की सरकार तय , देख लो राजस्थान का ओपिनियन पोल , किस पार्टी का राजस्थान में पलड़ा भारी

Rajasthan Opinion Poll 2023 : राजस्थान में इस बार इस पार्टी की सरकार तय , देख लो राजस्थान का ओपिनियन पोल , किस पार्टी का राजस्थान में पलड़ा भारी – राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा के 200 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं तथा जनता ने इस पर किस पार्टी को अपना बहुमत दिखाने की कोशिश कर रही है इसके लिए राजस्थान में टाइम्स नाउ नवभारत और ईजीटी ओपिनियन के द्वारा निकाले गए ओपिनियन पुलिस का रिजल्ट आ चुका है तथा आप भी यदि जानना चाहते हैं कि राजस्थान में इस बार किस पार्टी का बहुमत होने वाला है और किस पार्टी की सरकार बनने वाली है तो आईए जानते हैं कि ओपिनियन पोल राजस्थान में क्या बता रहे हैं ।

Rajasthan Opinion Poll 2023 : राजस्थान में इस बार इस पार्टी की सरकार तय , देख लो राजस्थान का ओपिनियन पोल , किस पार्टी का राजस्थान में पलड़ा भारी
Rajasthan Opinion Poll 2023 : राजस्थान में इस बार इस पार्टी की सरकार तय , देख लो राजस्थान का ओपिनियन पोल , किस पार्टी का राजस्थान में पलड़ा भारी

विभिन्न न्यूज़ कंपनिया करवाती है सर्वे

अक्सर चुनाव से पहले विभिन्न न्यूज़ मीडिया वाले अपने-अपने अनुसार सर्वे करवा करके अपना ओपिनियन पोल निकालते हैं । तथा वहां पर सीटे दर्शाते हैं कि कौन सी पार्टी कितने सीट चुनाव में जीत सकती है तथा किसकी सरकार बन सकती है तो विभिन्न न्यूज़ मीडिया कंपनी अलग-अलग तरीके से अपने अनुसार सर्वे करवाती है जिसका रिजल्ट समय-समय पर जारी किया जाता है तो इसी प्रकार टाइम्स नाउ नवभारत और ईजीटी ओपिनियन पॉल आ गया है तो आईए जानते हैं कि ओपिनियन पोल्स में किन का रिजल्ट अच्छा दिख रहा है यानी कि किस पार्टी की पलड़ा भारी है तथा वह अपनी सरकार राजस्थान में बना सकती है ।

बीजेपी को मिल रहा बहुमत

फिलहाल ताजा सर्वे के आंकड़ों बताते हैं कि बीजेपी की सरकार राजस्थान में आ रही है । सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 200 में से 114-124 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं ।वहीं कांग्रेस को महज 68-78 सीटों पर ही संतोष करना पड़ रहा है ।अन्य के खाते में 6-10 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं । इस प्रकार ओपिनियन पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई साफ नजर आ रही है लेकिन अब यह साफ तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा इसलिए हम सभी को 3 दिसंबर का इंतजार करना होगा ।

अब तक 6 बार हुए सर्वे

विभिन्न न्यूज़ कंपनियों द्वारा अब तक 6 सर्वे किए गए है , जिनमें से 2 सर्वे में कांटे की टक्कर हुई है तो वर्तमान में जो लेटेस्ट 3 सर्वे हुए हैं , उनमें सरकार बीजेपी की बनती नजर आ रही है , इन ओपिनियन पोल के आने के बाद में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की चिंता है बढ़ा दी है । ओपिनियन पोल का रिजल्ट देखें तो राजस्थान में अबकी बार सरकार ना तो रिपीट होने वाली है ना ही जो पुराना रिवाज है वह बदलता नजर आ रहा है क्योंकि राजस्थान में हर बार सरकारी रिपीट नहीं होती है बल्कि एक बार उनकी सरकार तो दूसरी बार दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो ठीक उसी प्रकार वर्तमान में भी वोट है तथा इस ओपिनियन पोल को देख तो इस बार भी ऐसा ही होने वाला है कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होने वाली है तथा ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा की सरकार आ सकती है । हालांकि हम ओपिनियन पोल को इतना सटीक नहीं ले सकते और सही नहीं बता सकते क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि सुनाम में परिणाम ओपिनियन पोल के बिल्कुल विपरीत या फिर कई बार ज्यादा फर्क भी रह जाता है लेकिन कई बार ओपिनियन पोल सही भी होता ।

तो अब देखना यह होगा कि आखिर ओपिनियन पोल से ही होता है या नहीं । इसके लिए आपके साथ-साथ हम सभी को चुनाव के रिजल्ट का इंतजार करना होगा जो 3 दिसंबर को आएगा ।

24 thoughts on “Rajasthan Opinion Poll 2023 : राजस्थान में इस बार इस पार्टी की सरकार तय , देख लो राजस्थान का ओपिनियन पोल , किस पार्टी का राजस्थान में पलड़ा भारी”

  1. 100% Mahamaheem Ashok Gahlot ji aayenge. He is one to one connected with public. Great work/services by Gahlot sir. Jai Hind.

    Reply
  2. Congress ki sarkar bahut aache margin se ban rhi hai
    Sachin pilot, aur ashok gehlot दोनों को ही अवसर दोबारा मिलना चाहिए
    Yuva मुद्दो को sachin pilot ने aachi tarah uthaya ek bipach se bhi jyada
    Gehlot ka जादुई management योजनाएँ
    Congress repeat

    Reply
  3. Agar bjp aagye to yaha bhi wo vikash ho ga Jo unke ke dwara Bharat me Kiya h ye sirf Hindu Muslim ke alawa kuch nhi h inke pass vikash k name pe

    Reply
  4. बीजेपी की सरकार बनेगी खेतड़ी में जिसका विजय प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर होगा बहुत कर्मठ सील नेता वी सहनशील नेता खेतड़ी का दीदार नेता होगा

    Reply
  5. मैं बुधराम कुमार जाट निवासी चुनाड़ा तहसील खेतड़ी जिला झुंझुनू राजस्थान मैं बीजेपी सरकार बनेगी पुर्ण बहुमत के साथ धर्मपाल गुर्जर विजय प्रत्याशी होंगे जिसका परिणाम सत प्रतिशत विजय रहेगी धर्मपाल जी 8000 वोटो से लीड करेंगे खेतड़ी तहसील मैं विकास को नया आयाम स्थापित होगा

    Reply
  6. ऐसे सर्वे लाते कहां से हो कांग्रेस ने 5 साल के कार्यकाल में विकास की गंगा निकाली है उससे तय है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 130 प्लस सीटों से रिपीट होगी

    अबकी बार फिर से कांग्रेस सरकार

    Reply
  7. हालांकी कांग्रेस में अन्दरूनी कलह है ।तो भा ज पा में भी अंतर्कलह कम नहीं है।कांग्रेस सरकार इस बार प्रदेश में हुए जन कल्याण कारी योजनाओं की वजह से दोबारा रिपिट होगी।

    Reply

Leave a comment