Tips For NEET Exam Preparation : डॉक्टर बनने का सपना है तो ये टिप्स NEET को क्रैक करने में आपकी जरूर हेल्प करेंगे

यदि आपने 12वीं बायोलॉजी के साथ पास कर ली है और आप भी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे है और डॉक्टर बनना है तो आपको नीट के एग्जाम को क्लियर करना ही होगा इसके बाद ही आप डॉक्टर बन पाएंगे। लेकिन नीट का एग्जाम इतना भी ईजी नही है कि कर दे। ज्यादा पढ़ने से कुछ नही होता  आपको स्मार्ट स्टडी करना बहुत जरूरी है।

वर्तमान समय में NEET एग्जाम की तैयारी बहुत से कैंडिडेट्स कर रहे है । आप सभी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि नीट एग्जाम में कितना कंपिटेशन है और नीट का पेपर कैसा आता है क्योंकि आप सभी को इस आर्टिकल को पढ़ रहे है उन सभी को पता है।

Tips For NEET Exam Preparation
Tips For NEET Exam Preparation

आज के इस आर्टिकल में हम आपको NEET की प्रिपरेशन करने के लिए कुछ टिप्स देंगे जो आप जरूर फॉलो करें , आपके सिलेक्शन होने के चांस बढ़ जाएंगे।

Tips For NEET Exam Preparation

जैसा कि हम सभी को पता है सिलेक्शन पढ़ने से नही,  सही तरीके से पढ़ने से होता है , इसलिए हमारी पढ़ने की स्टाइल भी उसी हिसाब से होनी चाहिए जिससे NEET में सिलेक्शन हो जाए और हमको अच्छा सरकारी कॉलेज मिल जाए और हम एमबीबीएस कर सके। हमने नीचे कुछ नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टिप्स दिए है जो जरूर फॉलो करें –

टाइम टेबल बनाएं

टाइम को ठीक से मैनेज करें, हर सब्जेक्ट को बराबरी से पढ़ें। इसमें आपका टारगेट, आपका स्टडी शेड्यूल, और आपके पढ़ाई के लिए जरूरी सोर्सेज शामिल होने चाहिए। स्ट्रेटजी को समय-समय पर बदलें। रोजाना कम से कम 7-8 घंटे पढ़ाई करें। पढ़ाई के अंदर कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है ।

एनसीईआरटी किताबों से करें तैयारी

हम सभी को पता है कि नीट के अंदर 11वीं और 12वीं के केमिस्ट्री , फिजिक्स और बायोलॉजी के सब्जेक्ट का सिलेबस आता है। हम सभी को यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि नीट के प्रश्न एनसीईआरटी से ही आते है। इसलिए हमको एनसीईआरटी की बुक्स पढ़ने पर ज्यादा फोकस देना चाहिए।

पिछले वर्षों के पेपर का एनालिसिस करें और मॉक टेस्ट भी दें

नीट की तैयारी कर रहे सभी कैंडिडेट्स को कम से कम पिछले 10 सालों के पेपर का एनालिसिस करके उनका मॉक टेस्ट जरूर देना चाइए और उस मॉक टेस्ट में जो गलती हुई है उनको लिखकर सुधार करना चाहिए और जब एग्जाम देने जाए तो उन गलतियों को देखकर जाए जिससे नीट के पेपर में कोई गलती न हो ।

स्पीड पर ध्यान दें और खुद की तुलना न करें

नीट की तैयारी कर रहे है तो आपको प्रश्न पत्र स्पीड से कैसे सॉल्व करना है उस पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपको जल्दी – जल्दी सवाल करने की प्रैक्टिस होनी चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके प्रश्न छूट जाएंगे । साथ ही अभ्यर्थियों को खुद की तुलना दूसरों से भी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से कन्फ्यूजन बढ़ता है।

यह भी देखें – MBBS Admission with Low NEET Score : नीट में कम नंबर आए है तो टेंशन छोड़ो , भारत के बाहर इन देशों की कॉलेज में मिल जाएगा एडमिशन

टेस्ट की गलतियों को सुधारे

आप नीट की तैयारी कर रहे है तो आपको ज्यादा से ज्यादा टेस्ट देने ही चाइए जिससे आपकी तैयारी और मजबूत हो सके । इसलिए आपने किसी कोचिंग या संस्थान की टेस्ट सीरीज ले रखी होगी या आप कोचिंग से तैयारी कर रहे होंगे तो आपके समय – समय पर टेस्ट हो रहे होंगे । जो टेस्ट होते है उसके दूसरे दिन आपको टेस्ट के पेपर का एनालिसिस करके जो गलतियां हुई है उसको एक Improment Copy बनाकर लिखना है और नीट के पेपर को देने जाए तब उसको पढ़ना है जिससे वो गलतियां नीट के पेपर में न हो ।

ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें

आपने जो कॉन्सेप्ट पढ़ें हैं , उन्हें अच्छे से दोहराएं। क्योंकि आप जितनी अच्छी तरीके से बार – बार रिवीजन करेंगे वो कॉन्सेप्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा बनेगा । आप किसी टॉपिक को सरल समझकर इग्नोर न करें क्योंकि एग्जाम में आप टफ क्वेश्चन कर लेंगे और सरल न कर पाएंगे , आपको सरल और हार्ड क्वेश्चन के लिए समान ही अंक मिलने है इसलिए सही से पढ़ें।

यह भी देखें- Best Career Option After NEET : नीट करने के बाद में MBBS ही नहीं इन क्षेत्रों में भी आप अपना करियर बना सकते हैं

स्वास्थ्य का ख्याल रखें

सही खाना, अच्छी नींद, और एक्सरसाइज के साथ अच्छे स्वास्थ्य का ध्यान रखें, ताकि आप स्ट्रेस फ्री रहें और अच्छी तैयारी कर सकें। हर रात कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें। अपने खाने में ताजे फल और सब्जियां शामिल करें।

सारांश

आज के इस खास आर्टिकल के अंदर हमने नीट की तैयारी कर रहे सभी कैंडिडेट्स के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताए है , सभी स्टूडेंट्स को इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए जिससे नीट में सिलेक्शन का सपना उनका आसान हो सके । यदि आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला हो तो सभी मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और ऐसे ही पोस्ट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ !!

Hello, I am Bhupendra Jangid. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Leave a comment